दिशा संस्था में पिछले एक वर्ष से ग्रिड से कनेक्टेड नेट मीटरिंग सोलर सिस्टम लगाया गया है जिससे पूरी संस्था को बिजली की पूर्ण आपूर्ति होती है और बिजली बिलों में जहा लाखों रुपये सालाना खर्चा हो जाता था वहीँ अब नाममात्र होता है इससे संस्था पर अतिरिक्त बोझ घटा है वही आजीवन बिजली आपूर्ति एक संसाधन भी उपलब्ध हुआ
संस्था में बिजली आपूर्ति के लाखों खर्च करने के बाद भी बिजली संकट बना रहता था परन्तु अब बिजली संकट से कुछ हद तक निजात मिली और सौर ऊर्जा आधारित नेट मीटरिंग सौरऊर्जा का ग्रिड से कनेक्शन होने के कारण बिजली बचत है लाभ भी मिल रहा है
संस्था को इस प्रोजेक्ट की स्थापना लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी गई है
इसके अतिरिक्त संस्था में सोलर इन्वेर्टर सिस्टम अलग से भी स्थापित किया गया जो कुछ भाग में बिजली की आपूर्ति करने में सक्षम है जिससे रात्रि समय में खर्च होने वाली बिजली की आपूर्ति इससे हो जाती है


